Chhattisgarh: छत्तीसगढ में बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार को होगी. छत्तीसगढ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि 3 पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्ति किए गए हैं जो इस बैठक में हिस्सा लेंगे और विधायकों से मुख्यमंत्री के नामों पर उनकी राय जानेंगे. इन पर्यवेक्षकों में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और सांसद दुष्यंत कुमार गौतम शामिल हैं इसके अलावा बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं एतिहासिक जीत बीजेपी को मिली है. इसका श्रेय छत्तीसगढ़ की जनता , पीएम मोदी और उनकी गारंटी, सभी राष्ट्रीय नेता और प्रभारी सह प्रभारी इन सब ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया." उन्होने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का राज्य में आना जाना लगा रहा.