ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार (Sunday) को जयपुर में हुए एक टॉक शो में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि "आज कल जिस तरह का माहौल बन रहा है निश्चित है कि जल्द ही भारत भी श्रीलंका (Sri Lanka) बन जाएगा और वो दिन दूर नहीं जब श्रीलंका की तर्ज पर भारत में भी जनता प्रधानमंत्री (Prime Minister) के घर में घुस जाएगी, लोगों का भरोसा संसदीय प्रणाली (parliamentary system) से उठ चुका है. ऐसे वक़्त में सभी राजनितिक दलों (Political Parties) को इस पर विचार करना चाहिए. ओवैसी ने ये भी कहा कि देश में हो रहे हिन्दू-मुस्लिम कट्टरवाद का खामियाजा केवल मुश्लिम समुदाय को ही भुगतना पड़ रहा है.
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि आज की जो स्थिति हैं उसमे राजनितिक दल अप्रासंगिक हो गए हैं. जनता खुद ही सड़कों पर उतरती है, उसे किसी राजनितिक दल का सहारा लेने की जरूरत ही नहीं है. फिर चाहे वो किसान आंदोलन हो या फिर अग्निवीर का मुद्दा. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में ये विषय गंभीर है और सभी राजनितिक दलों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
कुछ दिन पहले एनएसए प्रमुख अजित डोभाल (Ajit Doval) ने एक कार्यक्रम में कहा था कि "देश में कुछ लोग धर्म के नाम पर कट्टरता फैला रहें हैं" इसका जवाब देते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा कि "कौन धर्म के नाम पर कट्टरता फैला रहा है पहले उनका नाम बताये".