MP Danish Ali Receives Threat: सांसद दानिश अली को किसने दी फोन पर धमकी?

Updated : Feb 07, 2024 23:31
|
PTI

लोकसभा सदस्य कुंवर दानिश अली ने आरोप लगाया है कि उन्हें मंगलवार को उनके कार्यालय में धमकी भरा फोन आया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अली के कार्यालय से तिलक मार्ग थाने में एक शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और धारा 507 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार कॉल की गई

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है... जांच करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं.’’ शिकायत के मुताबिक, मंगलवार रात 8 बजे से 8:30 बजे के बीच सांसद के कार्यालय के नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार कॉल की गई और कॉल करने वाले ने पूछा कि क्या यह दानिश अली का कार्यालय है... जब अली के निजी सचिव ने इसकी पुष्टि की, तो फोन करने वाले ने धमकी दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.’’

इस शिकायत के अनुसार, उसी नंबर से अली के निजी मोबाइल नंबर पर कॉल आई थी, जिसका जवाब नहीं दिया गया क्योंकि सांसद एक बैठक में थे. दानिश अली ने इस कॉल की रिकॉर्डिंग का ऑडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कितना डराओगे? कल मेरे ऑफिस में फ़ोन कर किसी ने मुझे डराने धमकाने की कोशिश की और मुझे जान से मार देने की धमकी दी! यह कैसी हताशा है?’’ अली ने कहा, ‘‘भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला तो यह हरकत नहीं कर सकता। ऐसे असामाजिक तत्व बस इतना चाहते हैं कि मैं सच को सच ना कहूं। यह थोड़ा मुश्किल है.’’

Sharad Pawar: पवार गुट का नया नाम होगा- 'NCP- शरद चंद्र पवार'

Danish Ali

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?