Lok Sabha में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भी घेरा। उन्होंने एक वाकये का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले किसी राजनीतिक दल के नेता मणिपुर (Manipur) से आए थे, वे काफी गुस्से में थे. मैंने उनसे पूछा कि आप गुस्से में क्यों हैं, तो उन्होंने कहा कि मेरी कभी इतनी बेइज्जती नहीं हुई.
ये कैसी संस्कृति ?
राहुल ने कहा कि यह उस वक्त की बात है जब मणिपुर के कई नेता कुछ दिन पहले गृह मंत्री के घर गए थे. उन्होंने बताया कि वहां हमसे जूते उतरवाए गए, लेकिन गृह मंत्री चप्पले पहनकर घूम रहे थे. आखिर क्यों गृह मंत्री अपने घर में चप्पल पहनकर घूम सकते हैं और बाहर से आया व्यक्ति बिना जूतों के घूमेगा. उन्होंने मुझे इसकी तस्वीर दिखाई. आखिर ऐसा भेदभाव क्यों? ये कौन सा तरीका था आपका? ये एक सोच है कि मैं तुमसे बड़ा हूं और तुम मुझ से छोटे.
गोयल ने किया पलटवार
इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सदन में विरोध दर्ज कराया. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि आप ऐसा कैसे होने दे रहे हैं. राहुल गांधी देश की संस्कृति पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये भारत की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं और धार्मिक संस्कृति पर निशाना साध रहे हैं.