देश को आज 15वां राष्ट्रपति मिल जाएगा. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए 31 केंद्रों पर हुए मतदान की गिनती जारी है और शाम तक नतीजे आने की संभावना है. सभी मतदान केंद्रों के बैलेट बॉक्स (Ballot Box) दिल्ली पहुंचे हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
ऐसे होगी मतगणना
सबसे पहले संसद भवन (Sanad Bhavan) में डाले गए मतों की गिनती की जाएगी. संसद भवन में कुल 730 वोट डाले गए थे. इन मतों की गिनती के बाद राज्यों में पड़े मतों की गिनती शुरू होगी. इसके लिए अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार 10 राज्यों की मतपेटियां बारी बारी से निकाली जाएंगी. उदाहरण के लिए, पहले 10 राज्यों में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), असम (Assam), बिहार (Bihar), गुजरात (Gujarat), हरियाणा (Haryana), छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्य शामिल होंगे.
कौन होगा 15वां राष्ट्रपति ?
बता दें कि इस बार राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में 99 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. NDA की तरफ से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. जबकि यूपीए की तरफ से यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को मैदान में उतारा गया है. इस बार द्रौपदी मुर्मू का चुना जाना तय माना जा रहा है. कई राज्यों में मुर्मू के पक्ष में 'क्रॉस वोटिंग' होने की खबरें भी सामने आई थीं. बतादें कि राष्ट्रपति चुनाव में सदस्यों को व्हिप जारी नहीं किया जाता. दावा किया जा रहा है कि मुर्मू को कम से कम 65 फीसदी वोट जरूर मिलेंगे, इसलिए उनकी जीत तय है.
Nupur Sharma Row: पाकिस्तान में हो रही नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश, पाकिस्तानी घुसपैठिए का खुलासा
कौन करता है वोट ?
मनोनीत सांसदों को छोड़कर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य और सभी राज्यों की विधानसभा के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते हैं. इस राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4 हजार 33 निर्वाचित विधायकों समेत कुल 4 हजार 809 मतदाता मतदान के पात्र थे. इस चुनाव में मनोनीत सांसद, विधायक और विधान परिषद के सदस्य मतदान नहीं कर सकते.