मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के हेलीकॉप्टर की मनावर शहर में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) कराए जाने का समाचार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम शिवराज के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी (Technical problem) के चलते पायलट ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कराया.
दरअसल, MP के मनावर और पीथमपुर में नगरीय चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज जनसभा को संबोधित करने निकले थे और जैसे ही वो धार जाने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार हुए तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई. हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम शिवराज कार में बैठकर धार पहुंचे.