तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रैली की. रैली में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आज भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है... एक तरफ पेरियार, सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता और समानता के विचार हैं, दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के विचार हैं, नरेंद्र मोदी कहते हैं- एक राष्ट्र, एक नेता, एक भाषा... तमिल भाषा किसी भी अन्य भारतीय भाषा से कम नहीं है, इस देश में कई अलग-अलग भाषाएँ और संस्कृतियाँ हैं और सभी हमारे लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं."
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में राहुल गांधी बोले, तमिलनाडु के लोगों से प्यार करता और तमिलनाडु के लोग, कल्चर और इतिहास एक टीचर हैं." राहुल गांधी ने कहा, तमिलनाडु के साथ रिश्ता राजनीतिक नहीं हो सकता और राज्य के किसानों का दर्द हमारा भी दर्द है...तमिल भाषा पर अटैक, यहां के लोगों पर हमले की कोशिश है...तमिलनाडु, बंगाल और सभी राज्यों के बिना भारत नहीं बन सकता."
किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी को घेरते हुए दिखे और उन्होंने कहा, 30 भारतीय किसान रोजाना आत्महत्या करते हैं...तमिलनाडु के किसानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला." राहुल गांधी ने आरोप लगाया, मोदी सरकार युवाओं को बेरोजगारी की तरफ धकेल रही है."
ये भी देखें: उधमपुर में परिवारवाद से धारा 370 तक विपक्ष पर पीएम मोदी ने लगाए ये आरोप