Padma Awards 2023: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Late Mulayam Singh Yadav) को भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान (second highest civilian honor) मिलने से डिंपल यादव (DIMPLE YADAV) खुश नहीं है. मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न (Bharat ratna) मिल जाना चाहिए था. मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले. बता दें कि मुलायम सिंह यादव सहित छह लोगों को पद्म विभूषण के लिए चुना गया है.
वहीं नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव (aparna yadav) ने पद्म विभूषण मिलने पर कहा "भारत सरकार द्वारा देश के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव, पूजनीय पिता जी को पद्म भूषण पुरस्करा से विभूषित किए जाने पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती हूं."