Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव का हिमाचल के साथ क्यों नहीं हुआ ऐलान? जानें क्या है असली वजह?

Updated : Oct 16, 2022 19:03
|
Hemraj Singh Chauhan

चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का ऐलान कर दिया है. पहाड़ी राज्य में 12 नवंबर को एक चरण में वोटिंग (Voting) होगी. जबकि मतगणना (Counting) 8 दिसबंर को होगी. अभी चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव ( Gujarat Elections 2022) की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि दिवाली (Deepawali) के बाद गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. बता दें कि हिमाचल में वोटिंग और काउंटिग के बीच 26 दिन का अंतर है.  

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने गुजरात में चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं किए जाने की वजह भी बताई. उन्होंने इस बात को भी खारिज किया कि ऐसा करने में किसी नियम का उल्लंघन हुआ है.उन्होंने कहा," दोनों राज्यों के विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने में 40 दिन का अंतर है. नियम के मुताबिक, कम से कम 30 दिन का हो ताकि एक के परिणाम का असर दूसरे पर ना हो.''

आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर गुजरात चुनाव का ऐलान शुक्रवार को क्यों नहीं किया गया. दरअसल हिमाचल प्रदेश की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है. वहीं, गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2023 को खत्म होगा. ऐसे में  दोनों ही राज्यों में चुनाव कराने के लिए आयोग के पास पर्याप्त समय है. 

ये भी पढ़ें-Himachal polls : हिमाचल में एक ही फेज में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को नतीजे

खराब मौसम की वजह से हिमाचल में जल्दी चुनाव 

हिमाचल प्रदेश में सर्दियों में मौसम काफी खराब रहता है. इसी वजह से कई जगहों पर बर्फबारी के चलते दिसंबर में चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं. वहीं गुजरात में मौसम को लेकर कोई कठिनाई नहीं है. इसी वजह से दिसंबर में भी चुनाव कराए जा सकते हैं. 

2017 में भी हिमाचल में पहले हुआ था चुनाव 

बता दें कि 2017 में भी गुजरात चुनाव का एलान होने से पहले हिमाचल प्रदेश की चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ था. तब विपक्ष ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ सरकारी रैलियां होनी बाकी थीं, इसलिए ऐसा किया गया. इस बार भी इसी तरह की बातें हो रही है. दरअसल 18 से 20 अक्टूबर तक गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो आयोजित होना है. इसका शुभारंभ खुद पीएम मोदी खुद कर रहे हैं.

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अभी गुजरात में गौरव यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा राज्य की 182 विधानसभा सीटों में 144 सीटों से होकर गुजरेगी.  ये यात्रा दस दिन तक चलेगी. इसमें कई दिग्गज शामिल होंगे.

गुजरात में 2017 में कब हुए थे चुनाव
 
गुजरात में पिछली बार दो चरण में चुनाव हुए थे. तब हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान 12 अक्तूबर को हुआ था. वहीं 13 दिन बाद 25 अक्तूबर को गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था. बता दें कि पिछले 24 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है. 

ये भी पढ़ें-Gyanvapi case: ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट का बड़ा फैसला, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग खारिज

 

Election commisionGujaratHimachal Pradesh

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?