Bangalore-Mysore Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (Bangalore-Mysore Expressway) का उद्धघाटन करने से पहले से कांग्रेस (Congress) ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस का दावा है कि एक्सप्रेस वे का काम अभी अधूरा है क्योंकि 21 किलोमीटर तक काम नहीं हो पाया है. कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बयान जारी करते हुए कहा कि पीएम मोदी एक अधूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन कैसे कर सकते हैं? वो एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं. उन्हें नेशनल हाईवे को राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
सुरजेवाला ने कहा कि ऐसा करके मोदी सरकार लोगों की जान को खतरे में डालने का काम कर रही है. सूरजेवाला के मुताबिक 21 किलोमीटर हाईवे अभी भी अधूरा पड़ा है. इतना ही नहीं कई जगहों पर अंडर पास और सर्विस रोड नहीं बने हैं. ऐसे में इसका उद्घाटन कैसे किया जा सकता है? उनका कहना है कि कांग्रेस ने इसे नेशनल हाइवे घोषित किया था. जमीन अधिग्रहण भी कांग्रेस ने किया और आज पीएम मोदी इसका क्रेडिट ले रहे हैं. उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया .