दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव-प्रचार करने के लिए 21 दिन की मोहलत दी थी... परसो वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा... देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं, इस बात का फक्र है... इन्होंने कई तरह से तोड़ने, झुकाने और चुप करने की कोशिश की लेकिन ये लोग सफल नहीं हुए."
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, "इन्होंने दवाईयां रोक दीं... जेल में इन्होंने कई दिन इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए... जेल में 50 दिन था, इन 50 दिनों में 6 किलो वजन कम हो गया... डॉक्टर कह रहे हैं कि ये शरीर में किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है... आप अपना ख्याल रखना... आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा."
CM केजरीवाल बोले, "चाहें जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा... लौट कर हर मां-बहन को हर महीने हजार रुपये देने की भी शुरूआत करूंगा... आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं... मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना... हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं... देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए तो गम मत करना... भगवान ने चाहा तो आपका ये बेटा बहुत जल्द वापस आएगा."
West Bengal: बंगाल के दक्षिणी 24 परगना में TMC वर्कर्स पर बम से हमला करने वाला कौन?