बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन से दूरी बना ली है. इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए उन्होने इसकी वजह बताई है. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायावती ने साफ किया है कि लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नज़दीक है ऐसे में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी गठबंधन दोनों के बैठकों का दौर चल रहा है, हालांकि इन मामलों में बीएसपी भी पीछे नहीं है.
मायावती ने कहा कि एक तरफ सत्ता पक्ष NDA अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दलीलें दे रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है. लेकिन दोनों ही गठबंधन की सोच जातिवादी है.
मायावती का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है साथ ही NDA फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है लेकिन इनकी कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है. यही कारण है कि BSP ने इनसे दूरी बनाई है.