MP Minister Usha Thakur Statement goes viral: मध्य प्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj Govt.) में मंत्री उषा ठाकुर, मुस्लिमों को लेकर दिए एक बयान की वजह से फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संस्कारों की कट्टरता मुसलमानों से सीखनी चाहिए. कोई मुसलमानों को दिन में पांच बार नमाज पढ़ने के लिए बुलाता है क्या? जो समय तय है, मुसलमान उस समय टोपी लेकर नमाज में शामिल हो जाएंगे. वह चाहे अधिकारी, व्यापारी ही क्यों न हो, दुनिया के सारे काम छोड़कर वह नमाज पढ़ने में शामिल होगा.
उन्होंने आगे कहा कि हमें गांव में मंदिर बनाने का शौक है लेकिन आरती में जाने का नहीं. हम किसी आरती में शामिल नहीं होते. चौराहों पर बैठकर गप्पे मारेंगे. अरे भाई अगर ऐसा करना था तो फिर मंदिर बनाया ही क्यों?
मध्यप्रदेश सरकार में पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों को मुसलमानों को आदर्श बनाने की नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों को धार्मिक संस्कार दृढ़ता से, कट्टरता से देना यह माता-बहनों की जिम्मेदारी है ...और यदि संस्कारों की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो.
और पढ़ें- Kashmir में स्टिकी बम से हमला कर रहे हैं आतंकी, NATO करता है इसका इस्तेमाल
हालांकि उषा ठाकुर का यह बयान मंगलवार का है. जब वह खंडवा विधानसभा में रात 10 बजे गांव रोहिणी में गो-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं थी. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.