Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थकों के लिए बुरी खबर है. केजरीवाल को कल 2 जून को कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा. बता दें कि केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन के लिए आगे बढ़ाने की अपील की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में उनकी अर्जी पर फैसला नहीं हो पाया. मतलब ये कि अब केजरीवाल को रविवार को कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा. जहां से उन्हें दोबारा तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है. वहीं, केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कोर्ट में 5 जून को सुनवाई होगी.
जस्टिस खन्ना ने कहा था- लोकसभा चुनाव देश के लिए अहम
आपको बता दें कि 10 मई 2024 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई थी. उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने अंतरिम जमानत का आदेश पारित करते हुए कहा था कि 'लोकसभा चुनाव इस साल की सबसे महत्वपूर्ण घटना है.'सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा था करोड़ों मतदाता अगले 5 साल के लिए इस देश की सरकार चुनने के लिए अपना वोट डालेंगे. आम चुनाव लोकतंत्र को जीवन शक्ति प्रदान करते हैं. इसके महत्व को देखते हुए अभियोजन पक्ष की के उस तर्क को खारिज किया जाता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जमानत देने से राजनेताओं को इस देश के सामान्य नागरिकों की तुलना में लाभकारी स्थिति में होने का फायदा मिलेगा.'
CM केजरीवाल 21 मार्च से जेल में थे
बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए थे. हालांकि, केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए थे. केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि वह घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता थे और सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे. इन आरोपों को खारिज करने वाली AAP कहती रही है कि दिल्ली में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा और मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे.
ये भी पढ़ें: Shatrughan Sinha vs Shivraj Chauhan: ये लड़ाई 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है,शत्रुघ्न सिन्हा के दावे पर बोली BJP