बंगाल के भाजपा सांसद दिलीप घोष के बयान पर बीजेपी आलाकमान एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नोटिस जारी कर दिलीप घोष से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. इस संबंध में दिलीप घोष को पत्र लिखकर कहा गया, "आपका आज का दिया गया वक्तव्य अशोभनीय एवम असंसदीय है जो भारतीय जनता पार्टी की परंपराओं के विपरीत , पार्टी ऐसे वक्तव्य की निंदा करती है...पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के निर्देशानुसार शीघ्र से शीघ्र इस संबंध में स्पष्टीकरण दें एवं उचित कार्यवाही करें."
बता दें कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है. दिलीप घोष ने कहा कि ''दीदी जब गोवा जाती हैं तो खुद को गोवा की बेटी कहती हैं, जब त्रिपुरा जाती हैं तो कहती हैं त्रिपुरा की बेटी हैं, वे पहले अपने *** की पहचान करें.''
बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को इस बार बर्धमान-दुर्गापुर सीट पर भारत की 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे कीर्ति आजाद के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.
Delhi: आज दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, हंगामे के पूरे आसार