दिल्ली हाईकोर्ट कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को अहम फैसला सुनाएगा. बता दें कि इस संबंध में सीएम केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट में दायर की है. इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने ED की हिरासत में भेजे जाने को भी चुनौती दी है. हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई लिस्ट के मुताबिक, न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे याचिका पर आदेश सुनाएंगी.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने एजेंसी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के ‘‘समय’’ पर सवाल उठाया है और कहा है कि यह लोकतंत्र, निष्पक्ष चुनाव और समान अवसर सहित संविधान की बुनियादी संरचना का उल्लंघन है. वहीं ईडी ने याचिका का विरोध किया और दलील दी कि केजरीवाल चुनाव के आधार पर गिरफ्तारी से ‘‘छूट’’ का दावा नहीं कर सकते क्योंकि कानून उन पर और किसी भी आम नागरिक पर समान रूप से लागू होता है.
ईडी की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर निचली अदालत में पेश किए जाने के बाद आप नेता को एक अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन से संबंधित है। यह नीति रद्द की जा चुकी है. ईडी ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी की हिरासत के बाद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और वर्तमान में वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.
राहुल गांधी की रैली में BJP नेता की तस्वीर दिखाई देने के बाद अब आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया