हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और खट्टर सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान हुड्डा ने आरोप लगाया कि मौजूद सरकार ने राज्य के लोगों की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया और अगर उनकी सरकार बनी तो जनहितकारी योजनाओं को दोबारा से लागू किया जाएगा और लोगों को इसका पूरा लाभ पहुंचाया जाएगा...
हुड्डा ने लोगों से वादा किया कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो हम बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाएंगे, उन्हें 6000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. हरियाणा के पूर्व सीएम बोले कि गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा और दलितों-पिछड़ों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे.
हुड्डा ने कहा कि पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाएगी और गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. मालूम हो कि हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद से ही खट्टर सरकार सवालों के घेरे में है और विपक्षी पार्टियां उसे घेरने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.