दिल्ली में PM आवास पर करीब एक घंटा चली NDA की बैठक खत्म हो गई है. अब खबर आ रही है कि थोड़ी देर बाद नरेंद्र मोदी और NDA के नेता राष्ट्रपति से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
बता दें कि एनडीए की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पहुंचे थे. JDU के नीतीश कुमार और TDP के चंद्र बाबू नायडू समेत NDA के सभी घटक दलों ने नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में अपना समर्थन पत्र बीजेपी चीफ जेपी नड्डा को सौंप दिया.
वहीं, दूसरी तरफ कैबिनेट की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने 17वीं लोकसभा को भंग कर दिया है. खबर है कि 8 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: NDA सांसदों की मीटिंग की डेट तय...इसी दिन PM मोदी को चुना जाएगा संसदीय दल का नेता