Mamata Banerjee on CAA-NRC: 'हम बीजेपी को बंगाल में कभी CAA-NRC लागू करने नहीं देंगे.' एक बार फिर ये दावा किया है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने. दरअसल, कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित करते हुए TMC प्रमुख ममता दीदी ने CAA-NRC का मुद्दा उठाया. उन्होंने बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि, 'बीजेपी बंगाल पर कब्जे की कोशिश में है. हम बीजेपी को बंगाल में CAA-NRC लागू करने नहीं देंगे.'
PM मोदी पर भी बरसीं ममता दीदी
कोलकाता में ‘जन गर्जन' नाम की सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने PM मोदी और BJP पर जमकर निशाना साधा. रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि, 'हम विकास योजनाएं चलाते हैं कि जबकि पीएम और बीजेपी के मंत्री फीता काटने चले आते हैं. PM मोदी को हिसाब देना चाहिए कि उन्होंने बंगाल को कितना पैसा दिया है.'
अभिषेक बनर्जी ने भी साधा निशाना
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'मैं इस ब्रिगेड रैली से भाजपा को कहना चाहता हूं, 'जन गन का गर्जन, बंगाल से विरोधी का विसर्जन' ...।
ये भी पढ़ें: LS Polls: पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को अधीर रंजन के खिलाफ टिकट, महुआ समेत TMC ने उतारे 42 उम्मीदवार