बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी बनने की चर्चाओं के बीच मंत्री तेज प्रताप यादव (tej pratap yadav)ने कहा, "चाचा नीतीश कुमार लाल किले से तिरंगा जरूर फहराएंगे, हमारे चाचा हैं और हम उनके भतीजे हैं. मेरा दायित्व बनता है कि चाचा को मुकाम तक पहुंचाएं." इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (tejashwi yadav)ने नीतीश कुमार को मजबूत प्रधानमंत्री प्रत्याशी बताया था.
ये भी देखे :सोनाली के PA ने जबरन पिलाई थी ड्रग्स, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल
जेडीयू ने नीतीश को पीएम मैटेरियल बताया
राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) से गठबंधन इसी वजह से तोड़ा है कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष का पीएम चेहरा (PM Face) बन सके. सीएम (CM) नीतीश कुमार को जेडीयू पहले ही पीएम मैटेरियल बताती रही है.
बड़ा खेल करने की तैयारी में नीतीश
हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में विपक्ष का प्रधानमंत्री पद (PM Post) के उम्मीदवार बनने के सवाल कह चुके हैं, 'मैं हाथ जोड़कर कहता हूं मेरे मन में ये सब कोई बात नहीं है. मेरी चाहत है कि मैं सभी दल को एक साथ मिलकर चलूं तो यह अच्छा होगा.' बता दें कि नीतीश कुमार ने हाल ही में एनडीए गठबंधन से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो कर बिहार में एक नई सरकार बनाई है.
ये भी पढ़े:PM Narendra Modi फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता ,इन दिग्गजो को रेस में पछाड़ा