उत्तर प्रदेश की दो हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली और अमेठी पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. वहीं राहुल गांधी के अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ने पर भी कल तक फैसला आ सकता है.
खबर है कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव में केवल चुनाव प्रचार करेंगी.इससे पहले कहा जा रहा था कि रायबरेली और अमेठी सीटों से प्रियंका और राहुल चुनावी मैदान में उतर सकते हैं और नामांकन से पहले अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन भी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से गांधी परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने को लेकर जारी अटकलों के बीच सोमवार को कहा था कि उम्मीदवारों के बारे में फैसला करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत किया गया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा अमेठी एवं रायबरेली के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पिछले दिनों नेतृत्व से आग्रह किया था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इन सीट से चुनाव लड़ना चाहिए.
ये भी देखें: 'ये लोग आरक्षण को खत्म कर देंगे', राहुल गांधी का बीजेपी पर वार