Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में BJP और उद्धव सेना के रिश्तों में सुधार आने लगा है? ये सवाल महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र के दौरान देखे गए वाकये के बाद उठ रहे हैं. दरअसल, पिछले एक हफ्ते में महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य से अलग-अलग मुलाकात की है. इत्तेफाकन ये दोनों ही मुलाकातें लिफ्ट में हुई.
यहां तक की जब उद्धव ठाकरे से इस बाबत पूछा गया था तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि, 'ये सीक्रेट मीटिंग थी.'
ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को फिर से हुआ. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य से देवेंद्र फडणवीस की लिफ्ट में मुलाकात हुई. फिर दोनों हंसते हुए बाहर निकले. इसके बाद उन्हें विधानभवन की लॉबी में भी बात करते हुए देखा गया.
ये हो सकती है रणनीति
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले ये दबाव की राजनीति भी हो सकती है. एक तरफ उद्धव खेमा BJP नेताओं के साथ मुलाकातों के जरिए शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहता है. ताकि सीट बंटवारे में अच्छे से डील की जा सके. वहीं BJP को लगता है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार की सीटों की बढ़ती मांगों को कंट्रोल करने के लिए ऐसे ही दबाव बनाया जा सकता है. वो ये संदेश देना चाहती है कि हमारे पास विकल्प खुले हैं और कभी भी उद्धव ठाकरे के साथ फिर से समझौता किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Parliament Session: लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच पीएम मोदी का भाषण, कहा- संविधान सर पर रखकर नाचने..