राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ में BJP की जनाक्रोश रैली (rally) दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं-समर्थकों के साथ स्कूली बच्चों (Children) को शपथ दिलाने (oath to vote) का मामला गरमा गया है. इनलोगों को अगले 25 साल तक BJP को वोट देने की शपथ दिलाई गई. झालावाड़ जिले के अकलेरा के एक सरकारी स्कूल में सभा हुई जिसका वीडियो वायरल (Viral video) होने के बाद हड़कंप मच गया. कांग्रेस ने बच्चों को शपथ दिलाने को गंभीर मामला करार देते हुए इस पर आपत्ति जताई. इसके बाद प्रदेश की गहलोत सरकार ने आनन-फानन में स्कूल के हेडमास्टर (headmaster) सीताराम मीणा को सस्पेंड कर दिया.
सरकारी स्कूल में राजनीतिक भाषण
Rahul Gandhi की दाढ़ी पर वार-पलटवार, 'मोदी जी की तरह राहुल की दाढ़ी बढ़ाई नहीं जाती, बढ़ जाती है'
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र का यह मामला खासा चर्चा में है. शुक्रवार को बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा महाराजपुरा पहुंची थी. यात्रा का नेतृत्व प्रभारी बाबूलाल रेनवाल और मनोहरथाना से बीजेपी विधायक गोविंद रानीपुरिया कर रहे थे.