Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा से अब तक कुल 141 सांसद निलंबित कर दिया गया है. अकेले लोकसभा से आज 41 सासंदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. इससे पहले सोमवार तक दोनों सदनों के 92 सांसदों को निलंबित किया गया था.
मंगवार दोपहर जिन नए सांसदों को सदन की कार्यवाही से पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है. उनमें कार्ति चिदंबरम, शशि थरूर, दानिश अली, डिंपल यादव और सुप्रिया सुले जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले पर विपक्ष सदन में गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के बयान की मांग पर अड़ा है. निलंबित किए गए सासंद संसद भवन के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया.