Winter Session: देश के टीवी न्यूज चैनलों पर रोजाना शाम को होने वाली बहस का मुद्दा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने राज्यसभा (Rajysabha) में उठाया. इस दौरान आप सांसद ने कहा कि इस देश में अब न्यूज, 'नॉइज' में तब्दील होती जा रही है. चड्ढा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से पूछा कि भावनाएं भड़काने वाली ऐसी डिबेट्स करवाने वाले चैनलों पर क्या सरकार क्या कार्रवाई करती है.
राघव चड्ढा ने सदन में सरकार से किया सवाल
राज्यसभा सांसद ने राघव चड्ढा ने सदन में सरकार से सवाल किया कि इस देश में अधिकतर चैनल शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक एक भड़काऊ बहस कराकर मानसिक प्रदूषण फैलाने का प्रयास करते हैं. तो ऐसे में क्या उन भड़काऊ चैनलों और एंकर्स के खिलाफ सरकार कोई योजना लाकर कार्रवाई कर रही है?
ये भी पढ़ें: Nirav Modi: अब भारत लाया जाएगा नीरव मोदी, ब्रिटेन में कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा
सासंद के इस सवाल पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि ऐसे मामलों में कार्रवाई को लेकर तीन चरण बने हुए हैं. अगर सांसद के पास ऐसी कोई शिकायत है तो दें. ये सरकार की कमेटी के पास आएगा और हम नियम के अनुसार कार्रवाई करेंगे.