Winter Session: समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किए जाने पर पर कहा कि यह सरकार की विफलता है. डिंपल यादव ने कहा, 'आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं.
डिंपल यादव ने आगे कहा कि कल यानी सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है.'