दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, "आज न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश कर रही हूं." केजरीवाल सरकार ने बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया जिसके तहत दिल्ली में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ दिल्ली की हर उस महिला को मिलेगा जो 18 साल से ऊपर हैं. इस योजना के लिए ,000 करोड़ रुपये का एलान किया है.
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, "यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित हैं... राम राज्य के इस सपने को पूरा करने के लिए हम पिछले 9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं, हमने पिछले 9 वर्षों में दिल्ली के लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करने का प्रयास किया है... दिल्ली में 'राम राज्य' स्थापित करने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है लेकिन पिछले 9 वर्षों में बहुत कुछ किया जा चुका है."
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, "2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपए थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है, 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है...आज 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश करने जा रही हूं.''
Supreme Court का अहम फ़ैसला 'संसद में वोट लेकर भाषण देने वालों को कानूनी संरक्षण नहीं'