महिला सांसदों ने handwritten notes में पुराने संसद भवन की अपनी यादें, संदेश और एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा कि संसद की पुरानी इमारत का उनके दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा, ठीक वैसा ही जैसा कि किसी का पहला घर होता है. NCP शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि पुराना संसद भवन देश के विकास में योगदान देने वाले नेताओं की आवाज की गूंज है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने नोट में शुभकामनाएं शेयर की हैं.
शिव सेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने लिखा कि ये शानदार बनावट कई बहसों की गवाह बनी है. शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने अपने नोट में 2006 में एक अतिथि से लेकर 2009 में पहली बार सांसद बनने और फिर 2014 में पहली बार मंत्री बनने तक की अपनी यात्रा का जिक्र किया. राज्यसभा सांसद पीटी उषा ने बताया कि 1986 में सियोल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद जब वह संसद पहुंचीं तो उनका कितना गर्मजोशी से स्वागत किया गया था.
Parliament special session: 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र, हंगामे के पूरे आसार