Rahul gandhi on Women Reservation Bill: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान के जयपुर में नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "पहले केंद्र सरकार महिला आरक्षण के बारे में बात नहीं कर रहे थे.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि इंडिया बनाम भारत विवाद पर चर्चा के लिए एक विशेष सत्र की घोषणा की, लेकिन जब उन्होंने देखा कि लोग सहमत नहीं हुए, इस विषय पर वे घबरा गए क्योंकि विशेष सत्र की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. इसलिए वे महिला आरक्षण विधेयक लाए. हमने विधेयक का समर्थन किया. भाजपा कह रही है कि महिला आरक्षण लागू करने के लिए नई जनगणना और परिसीमन की आवश्यकता है,
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले बाहना बना रहे हैं. अगर, ये चाहें तो 33 फीसदी सीटों पर आज ही महिला आरक्षण लागू हो सकता है. लेकिन, ये चाहते हैं कि इसे लागू होने में 9-10 साल लग जाएं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि ओबीसी महिलाओं को भी इसका लाभ मिले."