Women Reservation Bill: एक ओर जहां लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा चल रही है. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के नेताओं का बयान सामने आ रहा है. इस कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा है कि हम शुरू से महिला आरक्षण बिल की मांग कर रहे हैं. इसके साथ हमने और भी मांग की थी लेकिन वह नहीं हुआ. हर दस साल में जनगणना हो जानी चाहिए थी जो नहीं हुई. हमने महिलाओं के हित में सबसे पहले काम किया. महिला भर्ती, स्कूल सहित अन्य क्षेत्र में महिलाओं के हित में काम किया. महिलाओं को आरक्षण बिल्कुल मिलना चाहिए इसी प्रकार से हमारी मांग है कि SC/ST, पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी विधान सभाओं और लोकसभा-राज्यसभा में आरक्षण मिलना चाहिए.
सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन
उधर, लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि यह हम इस बिल का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि यह राजीव गांधी का सपना था. उन्होंने कहा कि महिलाओं में समंदर जैसा धैर्य होता है. महिला आरक्षण बिल को सबसे पहले कांग्रेस ने ही पारित कराया. मैं इस बिल का समर्थन करती हूं. राजीव गांधी जी का सपना अभी आधा ही पूरा हुआ है.