Women Reservation Bill: सत्ता पक्ष की ओर से संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने के बाद अब देशभर के नेता इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस कड़ी में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) का बड़ा बयान सामने आया है. टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हम सभी की यह इच्छा रही है कि महिलाओं को आरक्षण मिलना ही चहिए.
ममता ने सबसे पहले उठाई थी आवाज- शत्रुघ्न सिन्हा
उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी परिवार का हिस्सा होती हैं. टीएमसी सांसद ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर सबसे पहले देश की सर्वाधिक लोकप्रिय नेता ममता बनर्जी ने अवाज उठाई थी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी हमेशा महिला आरक्षण बिल के पक्ष में बहुत जोरशोर से अवाज बुलंद किया था. इसमें उस वक्त बीजेपी कहीं नहीं थी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि अब बीजेपी इसका श्रेय ले रही है.