दोनों सदनों से महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद पीएम मोदी का बीजेपी हेडक्वार्टर में भव्य स्वागत किया गया. ये स्वागत कार्यक्रम बीजेपी की महिला मोर्चा की ओर से आयोजित किया जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि, "आज पूरे देश की माताएं-बहनें आशीर्वाद दे रही हैं और उनका आत्मविश्वास आसमान छू रहा रहा है".
पीएम मोदी ने कहा कि, "आज हमने अपने वादे को पूरा किया और हमारी सरकार महिलाओं का सपना पूरा करने में जुटी है...हमने संसद में दो दिन में इतिहास बनते देखा, जो गारंटी मोदी ने दी, उसका ये प्रत्यक्ष प्रमाण है".
पीएम ने कहा कि, "पक्ष-विपक्ष की सीमा से परे सभी दलों ने इस बिल को समर्थन दिया और समर्थन के लिए सभी दलों का आभार". पीएम के मुताबिक, "इस बिल की राह में तरह-तरह की बाधाएं थीं लेकिन नीयत साफ हो तो हर बाधा पार हो जाती है...आने वाली पीढ़ियां इस फैसले पर चर्चा करेंगी".
Women's Reservation Bill: PM मोदी ने की महिला सांसदों से मुलाकात, 'महिला आरक्षण बिल' पर जताई खुशी