Sanjay Singh Arrest: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर पहुंच गए हैं. यहां आप कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद की गिरफ्तरी के खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया है.
इससे पहले ईडी ने गुरुवार को सांसद संजय सिंह के खिलाफ कथित शराब नीति घोटाला मामेल में लंबी पूछताछ की थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Sanjay Singh Arrest: संजय सिंह की गिरफ्तारी भड़का विपक्ष, मनोज झा बोले- 'जो डर गया वो मर गया'
गौरतलब है कि दिल्ली की शराब नीति घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं. इस कड़ी में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है.