Wrestlers Protest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के लिए खुलकर सामने आ गई हैं. CM ममता ने कोलकाता में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर घुमीं. उन्होंने प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में गांधी प्रतिमा तक कैंडललाइट मार्च (Candlelight March to Gandhi Statue) में भाग लिया. उन्होंने पहलवानों से अनुरोध किया कि वो यह लड़ाई नहीं छोड़ें. पहलवान जो भी निर्णय लेंगे उसे देखते हुए हमारा मूवमेंट जारी रहेगा.
लागातार दूसरे दिन कोलकाता की सड़कों पर हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुई बनर्जी ने पहलवानों के संघर्ष को जीवन, न्याय और आजादी का संघर्ष करार दिया.
CM ममता ने कहा कि जब तक भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी नहीं होगी हम नहीं छोड़ेंगे. हम पहलवानों से बात करेंगे और फिर अपनी टीम उनके पास भेजेंगे. ममता ने कहा कि पहलवानों के समर्थन के लिए किसी न किसी को सड़क पर उतरना पड़ेगा.
CM ममता ने कैंडल मार्च का भी नेतृत्व किया जो कोलकाता मैदान स्थित भारतीय फुटबॉल टीम के पहले कप्तान गोष्ठ पाल की प्रतिमा से शुरू होकर मायो-डफरिन रोड चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर संपन्न हुआ.