मेरठ के मेडिकल थाने (Medical Police Station) क पोस्टर सोशल मीडिया (Social Media) जमकर वायरल हा रहा है. जिस पर लिखा है- 'भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है.' इसके नीचे थानेदार का नाम भी लिखा है. इस पोस्टर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Tweet) ने भी चुस्की ली. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ऐसा पहली बार हुआ है इन पांच-छह सालों में, सत्तापक्ष के लोगों का आना मना हुआ थानों में. ये है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का बुलंद इक़बाल!
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, जिसने पोस्टर लगाया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने शुक्रवार को मेडिकल थाने में तीन घंटे तक हंगामा किया. भाजपाई एक दुकान पर अवैध कब्जा हटवाने के लिए थाने पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने बाहर जाने को कहा. इसके बाद गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने के गेट पर बैनर (Banner at Police Station) लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंचे सीओ सिविल लाइंस देवेश सिंह ने मामले को शांत कर थाने से बैनर उतरवाया, लेकिन तब तक मामला लखनऊ तक जा पहुंचा था.'