Yogi Cabinet:शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने दूसरी बार यूपी के सीएम (CM) के तौर पर दूसरी बार शपथ (Oath)ली. योगी आदित्यनाथ के साथ कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें 5 महिला मंत्रियों को भी जगह मिली. मतलब, योगी के पिछले कार्यकाल में 3 महिला मंत्रियों के मुकाबले इस बार इनकी भागीदारी बढ़ी है. इनमें से एक कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और बाकी तीन राज्य मंत्री हैं. जिन महिलाओं को मंत्री पद मिला है उनमें बेबीरानी मौर्य (Baby Rani Maurya), गुलाब देवी (Gulab Devi), प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla), रजनी तिवारी (Rajni Tiwari) और विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay Laxmi Gautam) के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं योगी मंत्रिमंडल की इन 5 देवियों का राजनीतिक सफर (Political Journey)और प्रभाव.
बेबी रानी मौर्य
योगी के नए मंत्रिमंडल में बेबी रानी मौर्य को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा
आगरा से विधायक बेबीरानी उत्तराखंड के राज्यपाल पद संभाल चुकी हैं
2021 में राज्यपाल पद से इस्तीफा दे बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं
1995 में बीजेपी में शामिल हुईं और उसी साल आगरा की मेयर बनी थीं
गुलाब देवी
5 बार की विधायक गुलाब देवी को मिला राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का भार
चंदौसी सीट से MLA बनीं गुलाब देवी ने सपा की विमलेश कुमारी को हराया
पेशे से शिक्षक गुलाब देवी पिछली योगी सरकार में भी राज्य मंत्री रह चुकी हैं
बीजेपी में 2008 से 2012 के बीच उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं
प्रतिभा शुक्ला
योगी की टीम में प्रतिभा शुक्ला भी राज्यमंत्री के तौर पर शामिल
कानपुर देहात की अकबरपुर रनिया सीट से सपा के आरपी कुशवाहा को हराया
क्षेत्र के ब्राह्मण समुदाय में प्रतिभा शुक्ला की है अच्छी पैठ
2007 में BSP के टिकट से भी विधायक चुनी गई थीं
रजनी तिवारी
यूपी की नई सरकार में राज्यमंत्री रजनी तिवारी भी राज्यमंत्री
हरदोई जिले के शाहाबाद विधानसभा सीट से हैं विधायक
2017 में भी वह इस सीट से निर्वाचित हुई थीं
विजय लक्ष्मी गौतम
59 वर्षीय विजय लक्ष्मी गौतम को भी राज्यमंत्री का पद दिया गया
देवरिया की सलेमपुर सीट से पहली बार जीतकर आईं हैं विजय लक्ष्मी
1992 से राजनीति शुरू करने वाली गौतम ने बीजेपी में कई पद संभाल चुकी हैं
भाजपा गोरखपुर क्षेत्र की मंत्री और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रही हैं