यूपी (UP) में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों (Yogi Adityanath Cabinet) को अब अपने पसंद का निजी स्टाफ रखने की आजादी नहीं होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए नियम (new rule) के मुताबिक मंत्रियों को एक खास लिस्ट से ही अपने स्टाफ को चुनना होगा और इस नई व्यवस्था को मुंख्यमंत्री कार्यालय से भी ग्रीन सिग्नल मिला है. स्टाफ लिस्ट कंप्यूटर लॉटरी के जरिए तैयार होगी और उनका चुनाव डिजिटल तरीके से होगा.
ये भी देखें । CM Yogi Cabinet: सीएम योगी ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें किसको मिला कौन मंत्रालय
अहम ये भी है कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान राज्य के मंत्रियों के साथ काम कर चुके सपोर्ट स्टाफ को नई लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. दूसरी तरफ योगी सरकार में महिलाओं की भागीदारी पर भी फोकस बढ़ाया जा रहा है. इसी के तहत फैसला लिया गया है कि 20 फीसदी महिलाओं को बतौर निजी सचिव, सहयोगी निजी सचिव, समीक्षा अधिकारी और सहयोगी समीक्षा अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.