Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बलरामपुर (Balrampur) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने देवीपाटन मंदिर (Devipatan Temple) पहुंच कर पूजा- अर्चना की. इससे पहले सीएम बुधवार को मपुर पहुंचे थे. जहां जनपद में ही रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने सुबह देवी के दर्शन किए. सीएम के मंदिर में प्रवेश के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवथा दुरुस्त कर दी गई. गौरतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के मद्देनजर सभी की नजर यूपी पर टिकी है ऐसे में मुख्यमंत्री का प्रदेश दौरा काफी अहम है.