Yogi Adityanath: राजस्थान के जालोर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. योगी ने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म (Rashtriya dharm) है. हम सब अपने स्वार्थों से ऊपर उठ करके इस राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं. सीएम ने कहा कि हम अगर राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं तो देश सुरक्षित होता है. हमारे धर्म स्थलों को तोड़ा जाता है तो उनका फिर से पुनर्निर्माण भी होता है.
UP के सीएम ने कहा कि हमारा देश सुरक्षित हो. हमारे मान बिंदुओं की पुर्नस्थापना हो. गौ ब्राह्मण की रक्षा हो. इसी काल खंड में अगर हमारे तीर्थस्थल अपवित्र हुए तो उनकी पुर्नस्थापना के अभियान चले. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के प्रयास से अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Dhanbad Hospital Fire: धनबाद के एक नर्सिंग होम में लगी आग, 2 डॉक्टरों समेत 6 लोगों की मौत