यूपी में गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत (- Mohan Bhagwat) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुलाकात की है. खबरों के मुताबिक, माधव धाम में हुई मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली, और दोनों के बीच सामाजिक- राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही, योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख को शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) में आने का निमंत्रण भी दिया है.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम के तौर पर अपनी दूसरी पारी की शपथ लेंगे. 'योगी के गढ़' गोरखपुर में संघ प्रमुख से हुई इस मुलाकात को कई मायनों में अहम माना जा रहा है.