100 Days of Yogi Government 2.0 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Aditya Nath) ने सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन जनता की सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (congress) और सपा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि विधानपरिषद चुनाव में बीजेपी ने 33 सीट पर जीत हासिल कर 87 साल बाद विधानपरिषद को कांग्रेस मुक्त कर दिया. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हर रोज नए कीर्तिमान रचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत सरकार पर जनविश्वास का प्रतीक है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने जनता से जो भी वादे किए हैं वो पूरे किए. अब हम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की बनाने के लिए काम कर रहे हैं. जिससे कि उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बन सके.
सीएम योगी ने कहा कि उनके कार्यकाल में आपराधियों और भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि 100 दिनों में प्रदेश की सरकार ने 844 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. साल 2017 से अबतक 2925 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी हैं.
सीएम योगी ने इस दौरान धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने के आंकड़े भी सबके सामने रखे उन्होंने कहा कि यूपी में धार्मिक स्थलों पर लगे 1 लाख 20 हजार से अधिक माइक थे, जिन्हें या तो हटा दिया गया या फिर उनकी आवाज को धीमा करवा दिया गया, ताकि लोगों को ध्वनि प्रदूषण से राहत मिल सके.