उत्तर प्रदेश की कमान एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के हाथ में आ गई है. हजारों लोगों की मौजूदगी में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. स्टेडियम में 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
उनके साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस बार भी राज्य में दो उपमुख्यमंत्री होंगे लेकिन एक नाम बदल गया है. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है.