Y category security: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) को योगी सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा (Security) दी है. जिसके बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि राजभर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ बयानबाजी और राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मु (Draupadi Murmu) का समर्थन (Support) करने का इनाम मिला है.
ये भी पढ़ें: Delhi: केजरीवाल सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच की सिफारिश, LG ने लिया एक्शन
राजभर को मिला इनाम?
पिछले कुछ वक्त से अखिलेश पर लगातार हमलावर रहे राजभर को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये सुविधा दी गई है. गुरुवार शाम को प्रशासन के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस की तरफ से राजभर को Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी गई. बताया गया कि पिछले दिनों प्रशासन की ओर से जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी थी .इसके बाद सुरक्षा समिति ने समीक्षा की और योगी सरकार के आदेश पर उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई.
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में उत्तर प्रदेश में विपक्ष ने क्रॉस वोटिंग की. ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान कर दिया था कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे. इसके अलावा अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी द्रौपदी मुर्मु को ही वोट दिया था.