उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने के लिए हैदराबाद (Hyderabad) पहुंच गए हैं. यहां रविवार सुबह उन्होंने चारमीनार के पास स्थित श्री माता भाग्यलक्ष्मी (Shri BhagyaLaxmi Mandir) के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में माता भाग्यलक्ष्मी की पूजा अर्चना की और आरती में भी शामिल हुए.
बता दें कि हैदराबाद में जारी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (BJP national executive meeting) का आज दूसरा दिन और आखिरी दिन है. कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री रविवार को हैदराबाद में ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में पीएम मोदी के साथ बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे, जिसमें सीएम योगी शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं.