Yogi Minister Dinesh Khatik :योगी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Yogi Minister Dinesh Khatik) ने काम का बंटवारा ना होने से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में उन्होंने अपने विभाग के अफसरों पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं. इसकी कॉपी उन्होंने सीएम और राजभवन को भी भेजी है. हालांकि सरकार और पार्टी संगठन के स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
Cabinet Expansion in Maharashtra: मंत्री बनाने के नाम पर ठगी, 20 करोड़ एडवांस और 80 मंत्री बनने के बाद
पत्र में दिनेश खटीक ने लिखा है कि जलशक्ति विभाग में दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण उनके किसी भी आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. न ही उन्हें सूचना दी जाती है कि विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं और उन पर क्या कार्रवाई हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार के अफसर दलितों का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग को एक मामले को लेकर फोन किया पर उन्होंने बात सुने बगैर फोन काट दिया गया. वह दलित जाति के मंत्री हैं, इसलिए विभाग में उनके साथ बहुत ज्यादा भेदभाव किया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें ; Chinese village Doklam: डोकलाम के पास नए गांव बसा रहा चीन,खड़ी दिखीं कारें...तस्वीरें आईं सामने