BJP ने योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के लिए खाका करीब-करीब तैयार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी की नई कैबिनेट में इस बार 7 महिलाएं मंत्री बनाई जा सकती हैं. इसके अलावा 40-45 साल से कम उम्र के मंत्रियों की संख्या 10 हो सकती है. ये दावा भी किया जा रहा है कि मोदी सरकार की तर्ज पर पूर्व नौकरशाहों को भी इस बार योगी सरकार में बड़ी भूमिका मिल सकती है.
बता दें कि मोदी सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह पूर्व नौकरशाह हैं. इसी तरह यूपी में असीम अरुण और राजेश्वर सिंह जैसे नेता हैं जिन्हें इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.