यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath ) की फ्लीट में गोरखपुर में बड़ी चूक हुई. ये चूक तब हुई जब सीएम, एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने जा रहे थे. चूक होने के मामले में गोरखपुर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. लापरवाही पर आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं.
ये भी देखें- PM Modi UP Visit: 1406 प्रोजेक्ट, 80 हजार करोड़ की लागत.... PM मोदी की यूपी को 'महासौगात'
एसएसपी ने जानकारी दी कि गोरखपुर में सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी. सीएम योगी जब एयरपोर्ट जा रहे थे तब एयरपोर्ट गेट पर ड्यूटी में तैनात 8 पुलिसकर्मियों ने कुसम्ही से आने वाली गाड़ियों को गलत दिशा में मोड़ दिया..
इस वजह से एक गाड़ी योगी की फ्लीट के सामने आ गई और योगी के फ्लीट को एयपोर्ट में एंट्री के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इसी मामले में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों पर ऐक्शन लिया है.
एसएसपी ने कार्रवाई कर जिन 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है उनमें इंस्पेक्टर यदुनंदन यादव, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार राय, कॉन्स्टेबल ब्रजेश कुमार यादव, सत्येन्द्र कुमार यादव, विवेक कुमार मिश्रा, सुजीत यादव, महिला आरक्षी अरुणिमा मिश्रा और किरन चौधरी हैं.
ये भी देखें- UP violence: यूपी में बवाल के बाद एक्शन में योगी सरकार, अब तक 227 आरोपी गिरफ्तार