Modi Govt 8 years: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को देश की सत्ता की बागडोर संभाले 8 साल हो गए. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोहे जैसे इरादों वाले शख्स हैं. उन्होंने 8 साल पहले देश से जो वादे किए थे, वो पूरा करके दिखा दिया. वास्तव में मोदी में 'मैन ऑफ सेंचुरी' (Man of century) की छवि दिखती है.
CM योगी ने अपने एक लेख में लिखा, 'पिछले 22 वर्षों से पूरा देश नरेंद्र मोदी की विचारधारा, उनकी कार्यशैली, उनकी दूरदृष्टि और राष्ट्र निर्माण के उनके मिशन का गवाह है. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने 'वाइब्रेंट गुजरात' के साथ-साथ 'विकास और सुशासन' का मॉडल पूरे देश के सामने पेश किया, जो कई राज्यों के लिए विकास का रोल मॉडल बन गया.'
यह भी पढ़ें: BJP कार्यकर्ताओं से CM योगी की अपील- 2024 चुनाव की भाव भूमि अभी करनी होगी तैयार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नेतृत्व ताकत से नहीं किया बल्कि हमारी विविधता की शक्ति से किया है. उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि लोगों को आदर्शों के जरिए भी एकजुट किया जा सकता है.