AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के किशनगंज में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. अपने संबोधन के दौरान सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम अधिक संसदीय सीटों पर उम्मीदवार उतारने की सोच रहे हैं क्योंकि जानता हूं कि आप (बिहार विपक्ष) भाजपा को नहीं रोक सकते."
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, मैं तेजस्वी से पूछना चाहता हूं कि हमारे चार विधायकों का क्या हुआ? वे अब सारी विश्वसनीयता खो चुके हैं...आपसे अपील करता हूं कि मजलिस को मजबूत करें ताकि आपकी आवाज लोकसभा में भी सुनी जा सके और हम PM मोदी के 370 सीटों के सपने को रोक सकें."
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से देश में "सांप्रदायिकता बढ़ रही है और मुसलमानों को राजनीति में उनकी उचित हिस्सेदारी से वंचित किया जा रहा है."
ओवैसी ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम अल्पसंख्यकों को राजनीति से दूर कर दिया है." किशनगंज का कुछ समय से प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस का नाम लिए बिना ओवैसी ने कहा, ‘‘क्या आप अपने स्थानीय सांसद जिस पार्टी से वह संबंधित हैं, से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने और स्पष्ट शब्दों में विवादित ढांचा गिराये जाने की निंदा करने की उम्मीद कर सकते हैं। वे ऐसा कभी नहीं करेंगे, इस डर से कि कहीं यह अन्य समुदायों को पसंद न आये.’’
Rahul Gandhi को खेत में ही सोना पड़ेगा...Bhadohi के कॉलेज में नहीं मिली रूकने की परमिशन