केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश की मोहनलाल गंज सीट से सांसद कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा है. मृतक युवक की पहचान विनय श्रीवास्तव के तौर पर हुई जो बीजेपी का कार्यकर्ता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनय श्रीवास्तव मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास का दोस्त था और मौके से विकास की लाइसेंसी पिस्टल पुलिस ने बरामद की है. विनय श्रीवास्तव की मौत सिर में गोली लगने से हुई. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस को मंत्री कौशल किशोर ने जानकारी दी कि घटना के वक्त उनका बेटा विकास दिल्ली में था. वो बोले कि ये जांच का विषय है और जांच के बाद ही पूरे मामले के बारे में पता चल सकेगा. वहीं पुलिस CCTV खंगालने में जुटी है.
'One Nation, One Election' पर बड़ा कदम, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन